लखीसराय में दिनदहाड़े डबल मर्डर, इलाके में दहशत का माहौल

लखीसराय में दिनदहाड़े डबल मर्डर, इलाके में दहशत का माहौल

LAKHISARAI : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है लखीसराय से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


पुलिस मुखबिरी के आरोप में मर्डर
वार्डर लखीसराय जिले के चानन थाना इलाके के कोरासी गांव की है. जहां दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की हत्या कर दी गई. रविवार की सुबह दो लोगों के इस डबल मर्डरकांड से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने दोनों की हत्या की. क्योंकि नक्सलियों ने डेड बॉडी के पास एक पर्चा भी फेंका है. जिसमें पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है. मृतकों की पहचान मंगल कोड़ा और संजय कोड़ा के रूप में की गई है.


इलाके में सनसनी
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. एसडीपीओ रंजन कुमार के मुताबिक दोनों डेड बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. पुलिस टीम और एसटीएफ इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.