1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Mar 2021 09:37:23 AM IST
- फ़ोटो
LAKHISARAI : बिहार के लखीसराय जिले में चोरों का आतंक जारी है. ताजा मामला बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड नं 13 का है जहां चोरों ने एक या दो नहीं बल्कि पांच घरों को निशाना बनाया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.
लोगों ने बताया कि इसके पहले भी चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया है. पुलिस प्रशासन को कई बार मामले की जानकारी भी दी गई लेकिन प्रशासन का इस तरफ उदासीन रवैया देखने को मिल रहा है.
पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इधर बीती रात पांच घरों में हुई चोरी के बाद बड़हिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामलें की जांच में जुटी हुई है. चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.