लखीसराय में छात्रा को लेकर फरार हुआ टीचर, परिवारवाले लगा रहे मदद की गुहार

1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Sep 2022 04:01:28 PM IST

लखीसराय में छात्रा को लेकर फरार हुआ टीचर, परिवारवाले लगा रहे मदद की गुहार

- फ़ोटो

LAKHISARAI: लखीसराय से शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जहां टीचर 11वीं की एक छात्रा को लेकर फरार हो गया। घटना बड़हिया प्रखंड के प्रावि काली स्थान आदर्श लक्ष्मीपुर के पंचायत की है। आरोपी शिक्षक स्व. राजेद्र साव का बेटा गौतम भारती है, जो छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले भागा। 




जब छात्रा का पता नहीं चल पाया तो उसके पिता ने थक-हारकर बड़हिया थाने में नामजद केस दर्ज कराया। लेकिन, लड़की अब तक नहीं मिल पाई है। अब छात्रा के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी बेटी 17 अगस्त से लापता है। उसकी दोस्तों ने जानकारी दी है कि उस दिन वह शिक्षक गौतम भारती के साथ थी। अब परिजनों का आरोप है कि उसने ही अपनी मां इंदु देवी और शिव कुमार जलान के बेटे राहित कुमार की मदद से छात्रा को किडनैप कर लिया है। 




छात्रा के पिता ने बताया है कि शिक्षक शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। वह छात्रा को पढ़ाता था। पीड़ित पिता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, लखीसराय को भी आवेदन दिया है। इस मामले पर बड़हिया के थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया है कि फिलहाल शिक्षक फरार है, जिसकी खोजबीन जारी है। उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।