लखीसराय में अपराधी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लखीसराय में अपराधी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

LAKHISARAI : इस वक़्त की बड़ी खबर लखीसराय से सामने आ रही है जहां एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला नगर थाना क्षेत्र का बताया  जा रहा है जहां रेहुआ गांव स्थित दुआना टोला निवासी बबलू सिंह नाम के अपराधी की कुछ अपराधियों ने हत्या कर दी है. 


इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक बबलू सिंह कुख्यात अपराधी गोंगु सिंह का चचेरा भाई था और वह भी अपराधी प्रवृति का था. आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. 


मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और छानबीन की जा रही है.