लखीसराय में 19 जुलाई तक लॉकडाउन, यहां पढ़िए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

लखीसराय में 19 जुलाई तक लॉकडाउन, यहां पढ़िए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

LAKHISARAI :  बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कई जिलों के प्रशासनिक टीम की ओर से सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में लखीसराय जिलाधिकारी ने एक बड़ा निर्णय लिया है. कोरोना की रोकथाम को लेकर जिले में 19 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. जिला प्रशासन ने इसके लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. जो इस खबर में नीचे दी हुई है.


लखीसराय जिले को डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने एक बार फिर से पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 13 जुलाई यानी कल से 19 तारीख तक लॉकडाउन लागू रहेगा. लखीसराय जिला में लगातार कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए प्रशासन ने यह बड़ा निर्णय लिया है.


लखीसराय  में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 205 हो गई है. जिसमें से कुल 140 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. विभाग की ओर से जारी नए अपडेट के मुताबिक फिलहाल इस जिले में 65 कोरोना केस एक्टिव हैं. दुबारा लागू किये गए इस लॉकडाउन में क्या-क्या खुला रहेगा और क्या-क्या बंद जाएगा इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है.


यहां पढ़िए पूरी गाइडलाइन -