लखीसराय के गांव में 12 बजे तक नहीं पड़ा एक भी वोट, गुस्साए ग्रामीणों ने मंत्री विजय सिन्हा को भगाया

1st Bihar Published by: Updated Wed, 28 Oct 2020 12:54:31 PM IST

लखीसराय के गांव में 12 बजे तक नहीं पड़ा एक भी वोट, गुस्साए ग्रामीणों ने मंत्री विजय सिन्हा को भगाया

- फ़ोटो

LAKHISARAI : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किए जा रहे हैं. 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इन सब के बीच एक बड़ी खबर लखीसराय के बालगुदर से आ रही है. 

बालगुदर में मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. दिन के 12 बजे तक बूथ नंबर 115 और 115 A पर एक भी वोट नहीं डाले गए हैं. इन दोनों बूथों पर वोटर्स की संख्या 1414 है, लेकिन 12 बजे तक एक भी वोट नहीं दिया गया है. 

मतदताओं  के गुस्से के आगे मंत्री व स्थानीय विधायक को भागना पड़ा. मंत्री विजय कुमार सिन्हा से जब बात करने की कोशिश की गई तो वो मतदाताओं के गुस्से को देखते हुए वहां से भाग खड़ा हुए. मजिस्ट्रेट भोला मंडल ने अब तक एक भी वोट नहीं डाले जाने की पुष्टि की है. दरसल इस इलाके में मध्य विद्यालय की जमीन को सरकार ने अपने अंदर ले लिया है और अब उसपर म्यूजियम बनाया जा रहा है. पहले इस इलाके पर बच्चे खेला करते थे, लेकिन वो अब बंद हो गया है. इसे लेकर ग्रामीण वोट का बहिष्कार कर रहे हैं.