1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Mar 2020 11:27:56 AM IST
- फ़ोटो
LAKHISARAY: होली के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी, लेकिन ये जवान अधिकारियों को धोखा देकर गायब रहे. जिसके बाद एसपी ने 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
बताया जा रहा है कि इस बड़ी लापरवाही की जानकारी मिलते ही लखीसराय एसपी ने यह कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है.
इन पुलिसकर्मियों की कई जगहों पर होली को लेकर ड्यूटी लगी थी, लेकिन होली के आगे इन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी की अहमियत नहीं दी और घर चले गए. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. बता दें कि लखीसराय नक्सल प्रभावित जिला है. इस क्षेत्र में नक्सली बड़ी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. ऐसे में यह पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है.