लखीसराय : मछली मारने के विवाद में फायरिंग, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर बोला हमला, दारोगा घायल

लखीसराय : मछली मारने के विवाद में फायरिंग, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर बोला हमला, दारोगा घायल

LAKHISARAI : लखीसराय के गिद्धा गांव में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलियां चली। मछली मारने के विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और पूरा इलाका गोलियों की तरतराहट से थर्रा उठा। फायरिंग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी बदमाशों ने हमला बोल दिया। जिसमें एक एसआई घायल हो गया।


बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह हलसी थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव में सड़क के किनारे पूर्वी और पश्चिमी गिद्धा के लोग पैन में मछली मार रहे थे। इसी दौरान दोनों गांव के लोगों में मछली मारने को लेकर कहासुनी हुई और बात गोलीबारी तक पहुंच गई। दोनों ही पक्षों के लोगों का कहना था कि जहां मछली मारी जा रही थी वह इलाका उनका है।


इधर, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मछली मार रहे लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद किसी ग्रामीण ने एसआई के सिर पर लोह की रॉड से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। हमले में एसआई का सिर फट गया। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।


इधर, फायरिंग के बीच कुछ लोगों ने पूर्वी गिद्धा के रहनेवाले विशेश्वर राम को लाठी डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया। हालांकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मछली तो बहाना है, पूरा मामला पंचायत चुनाव से जुड़ा है। पुलिस ने घटना की जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों को दे दी है और अब जिले से पुलिस बल के आने की खबर है।