DESK: पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. सेक्स रैकेट के अड्डे से पुलिस ने 5 कॉल गर्ल को पकड़ा है. कॉल गर्ल के साथ कई युवक आपत्तिजनक स्थिति में थे. पुलिस ने यह छापेमारी लखीमपुर खीरी के पॉश इलाके की है.
महिला बेटों के साथ चलाती सेक्स रैकेट
छापेमारी के बाद खुलासा हुआ है कि इस सेक्स रैकेट को चलाने वाली महिला और दोनों युवक उसके बेटे है. महिला अपने दो बेटों के साथ सेक्स रैकेट चलाती थी. तीनों ही लड़कियों की सप्लाई भी करते थे. इसके एवज में मोटी रकम लेते थे. इस धंधे को लेकर कई शहरों से लड़कियों को बुलाया जाता था. फोटो दिखाकर सब बुक होता था.
मिली थी गुप्त सूचना
छापेमारी के बारे में लखीमपुर पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि गंगोत्री नगर में एक मकान में पैसा लेकर के बाहर से लड़कियों को बुलाया जाता हैं. यहां पर आने के बाद सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जाता है. मोहल्ले के काफी लोग परेशान थे. जिसे बाद यह कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान 5 लड़कियोंऔर 5 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया.