लखीमपुर हिंसा : केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किया सरेंडर, किसानों की हत्या मामले में पूछताछ शुरू

लखीमपुर हिंसा : केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किया सरेंडर, किसानों की हत्या मामले में पूछताछ शुरू

DESK : लखीमपुर हिंसा से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मामले में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष ने चुपके से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है और आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ. बताया जा रहा है कि वह तय समय 11 बजे से करीब 20 मिनट पहले पहुंचा. उसे क्राइम ब्रांच के पीछे के दरवाजे से भीतर ले जाया गया. तय रास्ते से न लाते हुए पुलिस वाले उसे मीडिया से बचाते हुए ऑफिस में ले गए. अब उससे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो गई है.


आशीष की जांच दल के सामने पेशी को लेकर पुलिस लाइन में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने आशीष मिश्रा की पेशी को देखते हुए पुलिस लाइन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा के बहुत कड़े इंतजाम किये गए हैं. 


आपको बता दें कि कल आशीष मिश्रा को पुलिस ने समन किया था इसके बावजूद वे जांच टीम के सामने पेश नहीं हुआ. आशीष के नेपाल भागने की चर्चा के बीच अजय मिश्रा ने एक दिन पहले साफ किया था कि आशीष कहीं गया नहीं है. बाद में आशीष ने एक चिट्‌ठी लिखकर बताया कि वह बीमार है इसलिए 9 अक्टूबर को पुलिस के सामने पेश होगा.