जल्द खत्म होगी आचरण, आय, आवास प्रमाण पत्र बनाने में होने वाली समस्या, बनेगा बेल्ट्रॉन का डाटा सेंटर

जल्द खत्म होगी आचरण, आय, आवास प्रमाण पत्र बनाने में होने वाली समस्या, बनेगा बेल्ट्रॉन का डाटा सेंटर

PATNA : आरटीपीएस काउंटर पर आचरण, आय, आवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने में होने वाली परेशनी जल्द ही खत्म हो जाएगा. अब लोगों को सर्वर की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. बेल्ट्रान परिसर में डाटा सेंटर-2 का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. एक माह के अंदर डाटा सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा. इसके निर्माण के बाद लोगों को आचरण, आय, आवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने में समस्या नहीं होगी.


बता दें कि पहले से एक डाटा सेंटर चल रहा है लेकिन सर्वर पर यूजर्स की संख्या अधिक होने से अक्सर यह धीमा रहता है. सबसे अधिक सर्वर धीमा रहने की परेशानी से युवा प्रभावित हैं. अधिकारियों ने बताया कि डाटा सेंटर-2 में अत्याधुनिक मशीन स्थापित किया जा रहा है, जिसकी क्षमता पहले वाले डाटा सेंटर से काफी अधिक है. पटना के सभी अंचलों में शनिवार को भीआरटीपीएस का सर्वर काफी धीमा रहा. 


सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सर्वर काफी धीमा रहा. लेकिन शाम छह बजे के बाद सर्वर सामान्य हो गया. अधिकारियों का कहना है कि सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सर्वर के यूजर्स की संख्या अधिक है इसलिए धीमा था. जब तक डाटा सेंटर-2 बनकर तैयार नहीं हो जाता है तब तक यह समस्या बनी रहेगी.