NITISH KUMAR : बिहार में अब AI तकनीक से होगी पुलों की निगरानी, तय होंगे इंजीनियरों के काम; जानिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग की झांकी को मिला पहला स्थान..मंत्री नीतीश मिश्रा ने पूरी टीम को दी बधाई Republic Day 2025: पीला साफा, भूरा कोट… इस साल गणतंत्र दिवस पर नए लुक में नजर आए PM मोदी; जानिए क्या है ख़ास Rape of female constable: 'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई ...', महिला सिपाही के साथ नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर किया गंदा काम; अब ऐसे सच आया सामने Bihar News: महिला टीचर वसूली कर 'थैली' भर रही थीं...मैडम का वीडियो आ गया सामने, इसके बाद तो.... Republic Day 2025 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ध्वजारोहण, आन-बान-शान से लहराया तिरंगा REPUBLIC DAY 2025 : पद्म अवार्ड से सम्मानित लोगों को सरकार क्या सुविधाएं देती है, जानिए इनाम में पैसे भी मिलते हैं या नहीं? Bihar Police: नई तकनीक के 'वायरलेस' से लैस होगी बिहार पुलिस, PHQ ने लिया यह निर्णय...खरीद के लिए राशि जारी REPUBLIC DAY 2025 : 'चुनावी साल में 12 लाख लोगों को नौकरी देगी नीतीश सरकार ...', गांधी मैदान में बोले राज्यपाल ... रोजगार पर रहेगा ख़ास ख्याल REPUBLIC DAY 2025 : 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में CM नीतीश ने फहराया तिरंगा, राज्यवासियों को दी बधाई
10-Aug-2023 06:59 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: बिहार में सात साल से पूर्ण शराबबंदी है लेकिन ना तो शराब पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब बिहार में अवैध शराब बरामद नहीं होता हो। आए दिन शराब और गांजा बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस बरामद कर रही है और शराब तस्कर भी पकड़े जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि शराब तस्करों में शराबबंदी कानून से डर नहीं है। यही कारण है कि वे इस अवैध धंधे में लगे हुए हैं। कभी कभार पकड़े जाते हैं लेकिन फिर जेल से बाहर आने के बाद इसी धंधे में जुट जाते हैं। सहरसा पुलिस ने आज दो लग्जरी कार और ट्रैक्टर को जब्त किया है जिसमें से विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया है वही चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। यह सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप सौरबाजार-समदा मुख्य मार्ग होकर सहरसा आ रही है। जिसके बाद थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने भेड़धरी के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही दो लग्जरी कारों को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। जिसके बाद दोनों कार के चालक कार को लेकर भागने की कोशिश करने लगे। जिसे खदेड़कर पुलिस की टीम ने पकड़ा। जब कार की तलाशी ली गयी तब दोनों कार से विदेशी शराब बरामद किया गया।
वहीं कार सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों के निशानदेही पर सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के सुगमा प्लांट के समीप से एक ट्रैक्टर पर लदे विदेशी शराब को भी जब्त किया गया। वहां भी मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में मृत्युंजय कुमार, रणवीर कुमार, पंकज कुमार एवं आदित्य कुमार शामिल हैं। जो जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाला है। ट्रैक्टर और कार से कुल 1115 बोतल विदेशी शराब जिसकी मात्रा 544 लीटर है जिसे बरामद किया गया है। फिलहाल चारों शराब तस्करों को जेल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।