कोई नहीं छू रहा था भिखारी की लाश, लेडी सब इंस्पेक्टर 2 KM पैदल कंधे पर ले कर चली, खुद किया अंतिम संस्कार

कोई नहीं छू रहा था भिखारी की लाश, लेडी सब इंस्पेक्टर 2 KM पैदल कंधे पर ले कर चली, खुद किया अंतिम संस्कार

DESK : पुलिस के नाम सुनते ही हमारे मन में बस निर्दयी, कड़क इंसान, गुस्से वाली तस्वीर सामने आती है, लेकिन आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा पुलिस स्टेशन की महिला सब इंस्पेक्टर की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो हमारी सारी धारना तो तोड़ देती है. 

महिला सब इंस्पेक्टर सिरीशा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक अनजान व्यक्ति के शव को कंधे पर रखकर दो किलोमिटर तक का सफर तय किया और फिर पूरे रिती रिवाज के साथ खुद उसका अंतिम संस्कार भी किया. 

बता दें कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक लावारिश लाश मिली थी. यह लाश एक भिखारी की थी जिसने संभवत: ठंड या बीमारी से दम तोड़ दिया था. भिखारी की लाश खेत में पड़ी रही, लेकिन किसी ने उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था नहीं की. मामले की सूचना मिलते ही कासीबुग्गा पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सिरिशा मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वो मृतक के शव को श्मशान पहुंचाने में मदद करें.

इसके बावजूद कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया तो सिरिशा ने खुद ही यह तय किया कि वो भिखारी का अंतिम संस्कार करेगी.  इसके बाद एक मजदूर की मदद से सिरिशा ने  भिखारी के शव को दो किलोमीटर तक कंधे पर उठाकर बाहर लाई और उसका अंतिम संस्कार किया. इस दौरान लोग उनकी वीडियो बनाते रहे और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोट्टूरू सिरिशा 2017 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग सिरिशा के हौसले को सलाम कर रहे हैं.