DESK: एक शख्स मॉडलिंग और ब्यूटी कॉन्टेस्ट के नाम पर लड़कियों से न्यूड फोटो मांगता था, फिर लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनके साथ संबंध बनाता था. इसको लेकर कई लड़कियों ने दिल्ली महिला आयोग से शिकायत की थी. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने कार्रवाई को लेकर निर्देश दिया है.
लड़कियों ने आरोप चंडीगढ़ में स्थित आईएमजी वेंचर्स नाम की एक कंपनी के प्रमोटर सनी वर्मा के खिलाफ आरोप लगाया है. लड़कियों ने शिकायत की है कि शातिर सनी मॉडलिंग में करियर बनाने का मौका देने के बहाने कई लड़कियों को ब्लैकमेल और उनका यौन शोषण किया है.
लड़कियों को मदद करने के लिए पीपुल अगेंस्ट रेप इन इंडिया की सोशल एक्टिविस्ट योगिता भयाना सामने आई है. योगिता ने ही महिला आयोग को लेटर लिखा है. आरोपी सनी फोटो और वीडियो मांगने के बाद इसके बाद रैंकिंग बढ़ाने के नाम पर यौनशोषण करता है. अब तक वह कई लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है. इन लड़कियों को वह बार-बार ब्लैकमेल करता रहता है. इसकी हरकतों से कई लड़किया परेशान और तनाव में जी रही है.