PATNA CITY: पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफाबाद कॉलोनी में अपराधियों ने 35 वर्षीय पह्लाद नामक युवक की हत्या कर दी। हत्या से गुस्साएं लोगों ने त्रिपोलिया के पास युवक के शव को अशोक राजपथ पर रखकर मुख्य सड़क को जाम किया और सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा मचाया।
गुस्साएं लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वही अशोक राजपथ के जाम होने से घंटो परिचालन बाधित रहा और सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई। रोड जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की। हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और यातायात बहाल हो सका।
मृतक के परिजनों का कहना था कि लड़ाई छुड़ाने के विवाद को लेकर अपराधियों ने गोली मार कर प्रिंस की हत्या कर दी। परिजनों की मांग है की मृतक के पत्नी को नौकरी दिया जाय और हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।