LAC पर फिर झड़प, घुसपैठ करने आए चीन के 20 सैनिक जख्मी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 25 Jan 2021 10:58:33 AM IST

LAC पर फिर झड़प, घुसपैठ करने आए चीन के 20 सैनिक जख्मी

- फ़ोटो

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर पूर्वी लद्दाख से आ रही है, जहां लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव के बीच भारत और चीनी सेना के बीच झड़प हुई है. जिसमें 20 चीनी सैनिक के घायल होने की खबर है. 

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि चार भारतीय सैनिक भी इस दौरान घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले सिक्किम के कुछ इलाके में चिनी  सैनिक भारतीय क्षेत्र में बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को रोक दिया. 

इसी दौरान दोनों देश के सैनिक आपस में भिड़ गए, जिसमें चार भारतीय और 20 चीनी जवान घायल हुए हैं. इस दौरान भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया. हालांकि, अभी स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन स्थिर है.