Bihar News: बारात से लौट रही कारों की आपस में भीषण टक्कर, एक की मौत; कई गंभीर रूप से घायल Bank Escort Service Bihar : अब बैंक से 50 हजार से अधिक राशि निकालने पर पुलिस देगी घर तक सुरक्षा, शुरू हुई नई पहल Bihar News: बिहार से दिल्ली के बीच आज से विशेष ट्रेनों का परिचालन, इन जिलों के लोगों को बड़ी राहत Bihar teacher attendance fraud : पुरानी फोटो से अटेंडेंस बनाने वाले शिक्षक हो जाएं सतर्क, शिक्षा विभाग ने DEO को लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया Bihar ADR report: अनंत सिंह से मनीष कश्यप तक, कई दिग्गजों पर गंभीर केस, ADR ने उठाए सवाल; दलों ने नहीं बताया टिकट देने का कारण Vande Bharat Sleeper Train : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिसंबर में शुरू, दिल्ली–पटना के बीच तेज रफ्तार नाइट जर्नी का मिलेगा नया अनुभव बिहार में ठंड का सितम शुरू: पछुआ हवा ने बढ़ाई शीतलहर की आशंका, तापमान में जबरदस्त गिरावट Bihar Crime News: 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी अरेस्ट, बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई Bihar News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर के बाद चाय दुकान में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल बाल बची लोगों की जान Bihar News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर के बाद चाय दुकान में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल बाल बची लोगों की जान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Dec 2023 07:16:35 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : जदयू के सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही बिहार की सत्ता में काबिज पार्टी के तेवर अपने विरोधी भाजपा के प्रति नरम पड़ने लगे हैं। यह बातें हम नहीं कह रहे हैं। बल्कि खुद जदयू के नेता के तरफ से दिए जा रहे बयानों से मालुम चला रहा है। जिस पार्टी से नेता और मुख्यमंत्री नीतीश के सबसे करीबी यह बयान देते हो कि, भाजपा में जाना हमें अब किसी भी हाल में मंजूर नहीं, हम तो अब भाजपा के खिलाफ लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अब उसी पार्टी के नेता ललन सिंह के कुर्सी छोड़ते ही अब यह कहने लगते हैं कि- भाजपा से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है, राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता है। ऐसे में अब उनकी इस बात से हिंट मिल रहा है कि न सिर्फ ललन सिंह ने अपनी तैयारी कर रखी बल्कि नीतीश कुमार भी सबकछु सेट कर रखें हैं।
दरअसल, दिल्ली में जदयू की बैठक के बाद शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसी त्यागी ने कहा कि- भाजपा हमारी दुश्मन नहीं है। राजनीति में कोई भी दुश्मन नहीं होता। हालांकि, केसी त्यागी ने खुलकर तो कुछ भी नहीं कहा, लेकिन एक हिंट जरूर छोड़ गए कि आवश्यकता पड़ने पर कुछ भी हो सकता है। माना यह भी जा सकता है कि जेडीयू की ऐसी बयानबाजी राजद पर दबाव बनाने की कोशिश हो, लेकिन इस बयान के कुछ न कुछ मायने तो जरूर हैं। मीटिंग के बारे में बताते हुए केसी त्यागी ने कहा कि 4 राजनीतिक प्रस्ताव पारित हुए हैं। इनमें से एक प्रस्ताव यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर जाति गणना कराई जाए।
इसके आगे त्यागी ने यह भी कहा कि मीटिंग में प्रस्ताव पारित हुआ है कि हमारे तरफ से INDIA के साथ सीट शेयरिंग पर फैसले के लिए नीतीश कुमार ही अधिकृत होंगे। इसके अलावा इसमें किसी का कोई भी हस्तक्षेप नहीं होगा। ऐसे में त्यागी के इस बयान के बाद सेजेडीयू को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं। चर्चा यहां तक है कि नीतीश कुमार भी ललन सिंह को बखूबी उन्हीं के अंदाज में जवाब दे सकते हैं।
उधर, ललन सिंह के पद से हटने पर पार्टी में किसी तरह के मतभेद से इनकार करते हुए त्यागी ने कहा कि हमारी पार्टी एकजुट है। उन्होंने कहा कि ललन सिंह और नीतीश कुमार में कोई मतभेद नहीं हैं। दोनों एक साथ हैं। यही नहीं इस बीच जेडीयू नेता ने नीतीश कुमार को INDIA में विचारों का PM करार दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार INDIA में विचारों के संयोजक हैं और पीएम हैं।