क्या बिहार में लगेगा लॉकडाउन... कोरोना पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आज

क्या बिहार में लगेगा लॉकडाउन... कोरोना पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आज

PATNA: बिहार में बेकाबू हो रही कोरोना की तीसरी लहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ा रही है. राज्य में हर एक दिन बड़ी तादाद में नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंताजनक हैं. कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. बता दें कोरोना को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होनी है. इसमें कई सख्त फैसले लिए जा सकते हैं. 


दरअसल बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार इजाफा हो रहा है. जहां बीते 11 जनवरी को 5908 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 5 लोगों की मौत भी हो गई है. इसी बीच सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में CMG की बैठक हुई थी और उसमें कई तरह के प्रतिबंध लगाने पर सहमति बनी थी. साथ ही हर 2 दिनों पर सीएमजी की बैठक करने का फैसला हुआ था. बता दें क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. 


बिहार में मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिहार के राज्य के कई गंगा घाटों पर पहुंचते हैं. जहां संक्रमण से बचाने के लिए इस पर प्रतिबंध लग सकता है. और दुकानों के खुलने का भी समय में बदलाव हो सकती है. जिसमें अल्टरनेट डे दुकान खोलने पर भी फैसला हो सकता है. इसके अलावा सब्जी मंडियों पर भी सख्ती की जा सकती है. बिहार में अब सक्रिय कोरोना संक्रमित की संख्या 20,000 से अधिक हो चुकी है. साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार कई कदम उठाने की तैयारी में है. सीएमजी की बैठक में कई सख्त फैसले हो सकते हैं.