कुत्ते के लिए युवक को मारी गोली, कुत्ते पर हक जताने के लिए हुआ था झगड़ा

कुत्ते के लिए युवक को मारी गोली, कुत्ते पर हक जताने के लिए हुआ था झगड़ा

AURANGABAD :  जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल कुत्ते के लिए एक शख्स ने दूसरे युवक को गोली मार दी. कुत्ते पर हक जताने के लिए ही  दोनों में लड़ाई हुई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे को गोली मार दी. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की है, जहां कुत्ते के लिए दो लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक ने दूसरे को गोली मार दी. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक की पहचान राजू के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि राजू कुत्ते का शौकीन है. राजू ने गांव के ही एक व्यक्ति का कुत्ता किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया था, जिसको लेकर यह पूरा विवाद हुआ. 


कुत्ते के मालिक को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह तीसरे आदमी के पास जाकर अपने कुत्ते की मांग करने लगा. वह और उसके समर्थक कुत्ते को ले जाने के लिए सामने वाले से भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच कुत्ते को लेकर जमकर कहासुनी और बहस हुई. इस बीच एक पक्ष के सुधीर नाम के युवक ने राजू को गोली मार दी. गांव वालों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया.


घटना की जानकारी मिलते ही दाउदनगर पुलिस ने कुत्ते के विवाद में शामिल मुख्य रूप से दो आरोपितों में से एक सुधीर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि दूसरा आरोपित फिलहाल उनकी पकड़ में नहीं आया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.