Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Jan 2023 05:37:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जेडीयू में मचे घमासान के बीच उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान सामने आया है। JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उपेंद्र कुशवाहा ने साफ तौर पर कह दिया है कि वे अपना हिस्सा लिये बगैर कही नहीं जाएंगे।
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने...! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले। ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर....?
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जेडीयू में घमासान मचा हुआ है। कुशवाहा के बयानों को लेकर पार्टी के अंदर उनके खिलाफ गहरी नाराजगी देखी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो इतने नाराज हैं कि उपेंद्र कुशवाहा का नाम तक नहीं सुनना चाहते हैं। मंगलवार को भी जब उपेंद्र कुशवाहा खुद को नीतीश का सबसे बड़ा हिमायती बता रहे थे, नीतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि उनके बारे में हमसे मत पूछिए और अब नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि कुशवाहा खुद बीजेपी के संपर्क में हैं और दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कह दिया कि वे पूरी तरह से स्वतंत्र हैं और जहां जाना है चले जाएं, उन्हें कोई रोकने तक नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कह दिया कि कुशवाहा को जहां जाना है चले जाएं। सीएम नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत देते हुए कहा कि जितना जल्दी जाना चाहें..चलें जाएं। जो खुद बीजेपी के संपर्क है, वह दूसरों पर आरोप लगा रहा हैं। नीतीश ने साथ साफ कह दिया है कि कुशवाहा पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, जहां जाना है चले जाएं।नीतीश कुमार ने कहा था कि जो लोग कहता है की जेडीयू कमजोर हो रही है तो उनसे कह दीजिए कि खूब खुशी मनाएं और मस्त रहें। उनको पता है कि हमारी पार्टी कमजोर नहीं हुई है बल्कि पहले से और मजबूत हो गई है। बिहार में 75 लाख लोग पार्टी से जुड़ चुके हैं, लेकिन जो लोग कुछ बोलते रहता है तो खुशी है।
नीतीश ने कहा था कि ऐसे ही फालतू के प्रचार करता रहता है, कुछ लगता थोड़े ही है। नीतीश ने कहा कि कुशवाहा ने जो भी दावा किया है वह बिल्कुल फालतू बा है, जरा बताइए कितने लोग बीजेपी के संपर्क में हैं। जो खुद बीजेपी के संपर्क में जाना चाहता है वहीं यह सब बोलते रहता है। किस किस को कितना बढ़ाए, कौन कहां चला गया..जाने दीजिए। नीतीश ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि जितना बोलना है बोलते रहिए और जब जाना है चले जाइए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान का पलटवार करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने यह साफ कर दिया है कि बिना हिस्सा लिए वे कही जाने वाले नहीं है। पूरी संपत्ति को अकेले हड़पने नहीं देंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले। अपना हिस्सा छोड़कर ऐसे कैसे चले जाएं?