हैदराबाद एनकाउंटर के बाद बोले कुशवाहा - नीतीश जी, आपकी पुलिस की बंदूकें नहीं चलती

हैदराबाद एनकाउंटर के बाद बोले कुशवाहा - नीतीश जी, आपकी पुलिस की बंदूकें नहीं चलती

PATNA : हैदराबाद एनकाउंटर के बाद बिहार में विपक्षी दल के नेताओं ने नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोल दिया है। बिहार में बलात्कार और बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाते हुए विरोधियों ने सीएम नीतीश को निशाने पर लिया है। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार के कई जिलों में बेटियों के साथ गैंगरेप एसिड अटैक के बाद जिंदा जलाने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ढोंग यात्रा के दौरान इस पर कोई चर्चा नहीं करते। कुशवाहा ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह भी नहीं कह सकते कि अपराधियों से निपट लें क्योंकि नीतीश की पुलिस की बंदूकें नहीं चलती।