कुशवाहा के करीब पहुंचे आशुतोष, नया चुनावी समीकरण बनाने की तैयारी

कुशवाहा के करीब पहुंचे आशुतोष, नया चुनावी समीकरण बनाने की तैयारी

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए तमाम राजनीतिक दलों के नेता गठबंधन का सहारा ले रहे हैं. महागठबंधन छोड़कर उपेंद्र कुशवाहा ने बीएसपी के साथ नया गठबंधन बनाया है और अब कुशवाहा के करीब नई पार्टी बनाने वाले भूमिहार नेता आशुतोष कुमार आ गए हैं.


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जन जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत आगे बढ़ सकती है. आशुतोष की पार्टी को हाल ही में चुनाव आयोग ने मान्यता दी है. इसके पहले आशुतोष बिहार में भूमिहार ब्राहमण एकता मंच नाम की संस्था चला रहे थे लेकिन राजनीति में आने का उन्होंने ऐलान किया और फिर बाद में वह उम्मीदवारों को लेकर भी सक्रिय हुए.