1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Nov 2020 09:21:48 AM IST
- फ़ोटो
DESK: अचानक पटाखा गोदाम में धमाका हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं. सभी घायलों को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. यह घटना यूपी के कुशीनगर की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कप्तानगंज थाने के वार्ड नंबर 11 में अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रहा था. आज सुबह में भी काम चल रहा था. इस दौरान ही धमाका हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और राहत बचाव काम में जुटी है.
पुलिस ने बताया है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दीपावली को लेकर यहां पर कई मजदूर दिन रात काम कर रहे थे.