PATNA : नीतीश सरकार के मानव श्रृंखला का जवाब देने उतरे उपेंद्र कुशवाहा को अपनों ने ही झटका दे दिया है। कुशवाहा के मानव कतार में कांग्रेस और आरजेडी के नेता शामिल नहीं हुए हैं। नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ रालोसपा की तरफ से मानव श्रृंखला बनाई गई लेकिन वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और वामदलों के इक्के दुक्के नेताओं को छोड़कर कोई भी कुशवाहा के साथ खड़ा नहीं दिखा।
उपेंद्र कुशवाहा ने मानव कतार बनाने का एलान करते वक्त सहयोगी दलों से समर्थन मांगा था लेकिन आरजेडी ने कुशवाहा की इस अपील को नजरंदाज कर दिया। आरजेडी की तरफ से आज कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रालोसपा कार्यालय के पास ही प्रदेश आरजेडी कार्यालय में आयोजित जयंती समारोह में शामिल होंगे लेकिन मानव कतार में कुशवाहा के साथ खड़ा होने से तेजस्वी ने कन्नी काट ली है। उधर कांग्रेस ने भी अपने नेताओं को कुशवाहा के मानव कतार में शामिल होने का निर्देश नहीं दिया लिहाजा कांग्रेस से कोई भी नेता कुशवाहा के साथ मौजूद नहीं रहा।
इस बाबात उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह हमारे पार्टी का पर्सनल कार्यक्रम था, हमने बस सहयोगी दलों से इसमें शामिल होने का अनुरोध किया था. मानव कतार में शामिल होने पहुंचे वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी का उन्होंने धन्यवाद दिया.