ARA : दलित तबके से आने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत के आरोपी RJD विधायक अरूण यादव के खिलाफ आज आखिरकार कोर्ट ने कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया. पुलिस आज कुर्की जब्ती के वारंट के लिए कोर्ट पहुंची थी, कोर्ट ने आदेश देने में देर नहीं की. सुशासन की पुलिस को ऐसे जघन्य मामले के आरोपी के खिलाफ कुर्की जब्ती का वारंट हासिल करने में दो महीने से ज्यादा वक्त लगा.
इश्तेहार के पांच दिन बाद कुर्की जब्ती का वारंट
नाबालिग से रेप के मामले में फरार अरूण यादव के खिलाफ कोर्ट ने चार दिन पहले इश्तेहार जारी किया था. पुलिस को अरूण यादव के बंगलों इश्तेहार चिपकाने में दो दिन लगे. कोर्ट से इश्तेहार निकलने के तीसरे दिन अरूण यादव के आलीशान मकानों पर इश्तेहार चिपकाने पुलिस पहुंची थी. इश्तेहार जारी करने के बावजूद अरूण यादव फरार ही रहे. उसके तीसरे दिन पुलिस कोर्ट में कुर्की जब्ती का वारंट लेने पहुंची. कोर्ट ने कुर्की जब्ती का आदेश दे दिया.
अरूण यादव पर कार्रवाई को लेकर सैकड़ों सवाल
राजद का रसूखदार और धनबली विधायक अरूण यादव पर जुलाई में ही एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोप लगा था. लड़की ने अरूण यादव के अलावा कुछ और लोगों पर भी आरोप लगाया था. अरूण यादव को छोड़ कर बाकी सब गिरफ्तार कर लिये गये. धनबली अरूण यादव खुला घूमता रहा. आरा के लोगों में अरूण यादव के पैसे की ताकत की चर्चा होती रही. इस बीच पुलिस ने फिर से पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया. पीड़िता की मदद करने वाली एक महिला संगठन पर भी पुलिस की गाज गिरी और महिला संगठन के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया.