क्रुणाल पंड्या के पास मिली लाखों रुपये की घड़ियां, कस्टम विभाग ने किया जब्त

 क्रुणाल पंड्या के पास मिली लाखों रुपये की घड़ियां, कस्टम विभाग ने किया जब्त

DESK : हार्दिक पांड्या के बड़े भाई  क्रुणाल पांड्या के पास के महंगी और लक्जरी घड़ियां मिली है, जिसे कस्टम विभाग का सौंप दिया गया है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस विभाग ने इसकी जानकारी दी है. 

क्रुणाल पांड्या के पास से कस्टम विभाग को ओमेगा और एम्बुलर पिगेट की लाखों की चार घड़ियां मिलीं है और उन्हें पंड्या ने सीमा शुल्क के लिए डिक्लेयर नहीं किया था और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं दिया था. जिसे अब कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है. वैल्यूएशन पूरा होने के बाद पंड्या को कस्टम ड्यूटी के रुप में इसकी वैल्यू का 38 फिसदी मूल्य चुकाना होगा. 

सीमा शुल्क और जुर्माने का भुगतान करने के बाद पंड्या को घड़ियां सौंप दी जाएंगी. इसके साथ ही पांड्या के पास ने आईपीएल के दौरान एक सोने की चेन भी खरीदी थी, जो भारत के कानून के तहत अनुमति की ज्यादा मात्रा में पाई. इसके लिए पांड्या ने माफी मांगी और आगे से यह गलती नहीं करने की बात कही. इसके बाद डीआरआई ने उन्हें इजाजत दी.  बता दें कि IPL 2020 में मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीतकर लौटे क्रुणाल पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया था और उनसे पूछताछ की गई थी.