1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 09 Jan 2024 02:52:37 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: खबर सहरसा से है, जहां बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक शख्स की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई। इस घटना बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना महिषी थाना क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान 48 वर्षीय चौठी साह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चों के विवाद में पहले दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हुआ। जिसके बाद एक पक्ष के मोहन चौधरी ने दूसरे पक्ष के चौठी साह के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल चौठी साह को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहा से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।