1st Bihar Published by: Updated Fri, 30 Oct 2020 07:23:48 AM IST
- फ़ोटो
DESK: जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी. इस हत्या की पीएम नरेंद्र मोदी निंदा की है. इस पर दुख जताया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है आतंकियों ने यह हमला गुरुवार की रात की है. तीनों नेताओं को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई. हमले में मारे गए बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन, उमर रशीद बेग और अब्देर रशीद बेग के रूप में हुई. तीनों बीजेपी के लिए कुलवामा में काम करते थे. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों ने घटना वाले इलाकों की घेराबंदी कर दी है. आतंकियों के खिलाफ जवान सर्च ऑपरेशन चला रहा है.
पीएम ने की निंदा
पीएम मोदी ने इस घटना की निंदा की हैं. पीएम ने कहा कि बीजेपी के तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की मैं निंदा करता हूं. वे जम्मू और कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे. मेरी संवदेना उनके परिवार के साथ है.