कुख्यात विक्रम तांती को STF ने दबोचा, मुखिया का मर्डर कर भाग गया था, 3 जिलों की पुलिस को थी इसकी तलाश

कुख्यात विक्रम तांती को STF ने दबोचा, मुखिया का मर्डर कर भाग गया था, 3 जिलों की पुलिस को थी इसकी तलाश

KHAGARIAH :  बिहार पुलिस के एसटीएफ टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी विक्रम तांती को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे 3 जिलों की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. विक्रम तांती माकपा नेता सह पूर्व मुखिया जगदीशचंद्र बसु की हत्या कर फरार हो गया था. जिसके बाद बिहार पुलिस की कार्यशैली पर काफी सवाल उठे थे. 


एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि कुख्यात विक्रम तांती को खगड़िया जिले के अलौली थाना और  एसटीएफ के जवानों ने अरेस्ट किया है. जानकारी मिली है कि हरिपुर हाईस्कूल के निकट स्थित पुल के पास से इसे गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात विक्रम तांती पर अलौली में जदगीश चंद्र बसु हत्याकांड व बैंक ऑफ बरौदा के सीएसपी संचालक से 19 मार्च को नकदी लूट मामले में तलाश थी. इसके अलावा बखरी थाना में एक हत्या समेत लूट, आर्म्स एक्ट समेत छह मामले दर्ज हैं. जबकि बखरी में भी वर्ष 2019 में एक मामले में फरार चल रहा था.


पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विक्रम  समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार विक्रम तांती के पास से एक लोडेड पिस्तौल, तीन कारतूस एक मोबाइल भी बरामद किया गया. वह माकपा नेता सह पूर्व मुखिया जगदीशचंद्र बसु हत्याकांड समेत बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से लगभग साढ़े चार लाख रुपए लूट, समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के एक हत्याकांड समेत नौ मामलों में आरोपी है.