GAYA: गया के लुटुआ थाना क्षेत्र के असुराईंन में पुल निर्माण कार्य में लगे शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान को नक्सलियों ने 24 दिसंबर की रात में अपहरण कर लिया था। अभी तक शाहबाज खान का पता नहीं चल पाया है। बिहार-झारखंड में कई नक्सली वारदातों को अंजाम देने वाले भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली विवेक यादव पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान के अपहरण का आरोप है।
कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को अभी तक नक्सलियों ने रिहा नहीं किया है। शाहबाज के बारे में सूचना देने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा गया पुलिस ने की है। साथ ही गया के कुख्यात नक्सली विवेक यादव को पकड़वाने वालों को 3 लाख का इनाम देने की भी घोषणा की गयी है। विवेक यादव की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस संबंध में गया पुलिस की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है। बता दें कि शाहबाज के अपहरण के बाद नक्सलियों ने 30 लाख की लेवी मांगी है। लेवी नहीं देने पर मुंशी को जान से मारने की धमकी दी है। गया पुलिस,एसटीएफ और केंद्रीय सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया की अपहरण में शामिल कुख्यात नक्सली विवेक यादव उर्फ सुनील उर्फ कारा जी उर्फ राजेंद्र यादव उर्फ बूटी यादव पर 3 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। विवेक के बारे में सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। वहीं अगवा मुंशी शाहबाज खान की सूचना देने वालों को भी 25 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।