1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Aug 2023 10:43:31 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: शंभू-मंटू गिरोह के कुख्यात मंटू शर्मा और शूटर गोविंद को पटना एसटीएफ ने धर दबोचा है। मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड मामले में इनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। जिसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस और पटना एसटीएफ की टीम लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। बिहार एसटीएफ की टीम ने रामेश्वरम के पास से मंटू शर्मा और मुख्य शूटर गोविंद झा को गिरफ्तार किया।
मुजफ्फरपुर में हुए आशुतोष हत्याकांड का साजिशकरता मंटू शर्मा और मुख्य शूटर गोविन्द झा को बिहार एस टी एफ की टीम ने रामेश्वरम के बीच के पास से गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों दिल्ली चले गए थे और वहां से मुंबई फिर वहां से चेन्नई गए थे. एस टी एफ को टीम इस घटना के बाद से ही लगातार लोकेशन ट्रेस कर रही थी लेकिन दोनों बार बार अपना लोकेशन और सिम दोनों बदल रहे थे।
लेकिन आखिरकार बुधवार की शाम मिले पुख्ता सुराग के आधार पर दोनों को बिहार एस टी एफ की टीम ने रामेश्वरम के पास से गिरफ्तार किया। दोनों को आज ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एस टी एफ की टीम मुजफ्फरपुर लायेगी। बता दें कि मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। जिसमे कुख्यात मंटू शर्मा और शूटर गोविन्द झा सहित पांच लोगो की संलिप्तता सामने आई थी।