कुख्यात टुन्ना सिंह पुलिस की भनक लगते हुआ फरार, घर से मिला भारी मात्रा में हथियार

कुख्यात टुन्ना सिंह पुलिस की भनक लगते हुआ फरार, घर से मिला भारी मात्रा में हथियार

NAVGACHIA : नवगछिया में पुलिस को चकमा देकर शातिर टुन्ना सिंह फरार हो गया । गुप्त सूचना पर टुन्ना सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को उसके घर से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। पुलिस ने टुन्ना की तालाश तेज कर दी है।


नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव निवासी शातिर अपराधी टुन्ना सिंह के घर पर हुई पुलिस छापेमारी में तीन पिस्तौल और तरह चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।  जबकि टुन्ना सिंह मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस के आने की भनक टुन्ना को पहले ही लग गयी और वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टुन्ना सिंह अपने घर पर है और गांव में ही किसी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा है।


नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर नवगछिया के थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा के नेतृत्व में टुन्ना की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की गयी। टुन्ना तो समय रहते भाग गया लेकिन पुलिस ने जब टुन्ना के कमरे की तलाशी ली तो तीन देसी पिस्तौल और 13 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। टुन्ना की गिरफ्तारी के लिये पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।


इधर सूत्रों ने बताया कि दो फाड़ हो चुके आपराधिक गिरोहों के बीच अदावत चरम पर है और टुन्ना अपने दुश्मनों के निशाने पर भी है। बात दें कि टुन्ना का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह हत्या समेत जघन्य मामलों में आरोपी रहा है।