कुहासे ने ले ली दो की जान; बाइक टकरायी ट्रक से, डंपर से जा भिड़ा ट्रक

कुहासे ने ले ली दो की जान; बाइक टकरायी ट्रक से, डंपर से जा भिड़ा ट्रक

BEGUSARAI: बेगूसराय में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । बताया जा रहा है कि पहले बाइक ने ट्रक में टक्कर मारी इसके बाद ट्रक डंपर से जा टकराया। घटना के पीछे कुहासे को बताया जा रहा है।

घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव के पास की है। बाइक सवार मृतक की पहचान फतेहा निवासी लालटुन ठाकुर के पुत्र मुरारी कुमार के रूप में हुई है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुहासे के कारण बाइक ट्रक से जा टकराई। ट्रक चालक ने हालांकि बाइक को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन अपनी इसी असफल कोशिश में ट्रक चालक ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा और डंपर से जा टकराया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बछवारा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।