कुएं में गिरे मवेशी को बचाने के दौरान 3 की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कुएं में गिरे मवेशी को बचाने के दौरान 3 की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

GAYA: इस वक्त की बड़ी खबर गया से आ रही है जहां कुएं में गिरे मवेशी को बचाने के दौरान 3 लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों की मदद कुएं से शव को बाहर निकाला गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


बोधगया के गाफा पंचायत के जानी बीघा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुएं में गिरे मवेशी को निकालने गये 3 लोगों की मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सबसे पहले मवेशी को बचाने के लिए गाांव का एक युवक कुएं में कूदा। जब वह कुएं से बाहर नहीं निकला तब उसे बाहर निकालने के लिए दूसरा व्यक्ति कुएं में गया जब दोनों बाहर नहीं निकले तब तीसरा व्यक्ति भी उन्हें बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी।


एक साथ तीन लोगों के कुएं में जाने और काफी देर तक नहीं निकलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय बीरेंद्र मांझी, 23 वर्षीय रविंद मांजी और 22 वर्षीय जीतेंद्र मांझी के रूप में की गयी है। सभी जानी बिघा गांव के ही रहने वाले थे। एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा और मामले की छानबीन शुरू की।