क्षेत्रीय परिषद की बैठक में असहज दिखे नीतीश! तल्खी इतनी की शाह के अभिवादन का जवाब तक नहीं दिया

क्षेत्रीय परिषद की बैठक में असहज दिखे नीतीश! तल्खी इतनी की शाह के अभिवादन का जवाब तक नहीं दिया

PATNA: बिहार सरकार की मेजबानी में पटना के सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित 26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री का सामना लंबे समय बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह का स्वागत तो किया लेकिन इस दौरान वे थोड़े असहज जरूर दिखे और इस दौरान बीजेपी से उनकी तल्खी भी साफ नजर आई। केंद्रीय गृहमंत्री के स्वागत के दौरान मुख्यमंत्री का बॉडी लेंग्वेज ऐसा था मानों वे शाह को नोटिस नहीं लेते हैं।


दरअसल, पटना में 10 दिसंबर को 26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। इस बैठक में बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड सरकार के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। बैठक की मेजबानी बिहार सरकार कर रही है ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही अमित शाह का स्वागत करना था। बैठक शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाह को शॉल पहनाया और बुके देने के बाद बिहार का प्रतीक चिह्न देकर उनका स्वागत किया। 


एनडीए से अलग होने के करीब डेढ़ साल बाद सीएम नीतीश और अमित शाह की आमने-सामने मुलाकात हुई। न चाहते हुए भी मुख्यमंत्री को शाह का स्वागत करना पड़ा। इस दौरान सीएम नीतीश की बीजेपी से तल्खी की झलक भी देखने को मिली। मुख्यमंत्री जब अमित शाह का स्वागत कर रहे थे तो उनका चेहरा दूसरी तरफ था। नीतीश ने जब शॉल पहनाया तो अमित शाह ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया और दूसरी तरफ मुंह करके देखते रहे। 


पूरे स्वागत के दौरान मुख्यमंत्री खुद को ऐसे दिखाते रहे जैसे वे शाह को नोटिस नहीं ले रहे हों। शाह को बुके सौंपने के दौरान भी मुख्यमंत्री ने उनसे चेहरा फेर लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं के बीच न तो किसी तरह की कोई बातचीत हुई और ना ही किसी तरह का कोई अभिवादन ही देखने को मिला।


बता दें कि एनडीए से अलग होने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश लगातार केंद्र सरकार की बैठकों से किनारा करते रहे हैं। चाहे वह दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हो या क्षेत्रीय परिषद की बैठक नीतीश कुमार इन बैठकों में जाने से बचते रहे लेकिन आज जब पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की मेजबानी बिहार कर रहा है तो ऐसे में इस बैठक में शामिल होना मुख्यमंत्री की मजबूरी बन गई और न चाहते हुए भी उन्हें शाह का स्वागत करना पड़ा।