KRK ने सलमान खान को बताया भ्रष्ट और फिल्म्स डकैत, केस दर्ज

KRK ने सलमान खान को बताया भ्रष्ट और फिल्म्स डकैत, केस दर्ज

MUMBAI : अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चें में बने रहने वाले कमाल रशिद खान (KRK) एक बार फिर विवादों में घिर चुके हैं। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के तरफ से कमाल रशिद खान पर केस दर्ज किया गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से दी है। मालूम हो मंगलवार को  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कानूनी टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. बयान में कहा गया है कि ‘यह गलत है’। 


कमाल राशिद खान उर्फ केआरके हमेशा के कई मुद्दों पर टिप्पणी करते आए हैं। यही वजह है कि वो अक्सर विवादों में घिर चुके हैं। ऐसे में सलमान खान के तरफ से कामल खान पर मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। बयान में सलमान की कानूनी टीम ने स्पष्ट किया है कि मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है क्योंकि प्रतिवादी मानहानि करने वाले आरोपों को प्रकाशित कर रहे हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं। ये आरोप हैं- सलमान खान भ्रष्ट हैं, वह और उनका ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन’ धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग लेनदेन में शामिल हैं और उनका कहना है वह और सलमान खान फिल्म्स डकैत हैं.'


ट्वीट्स की एक सीरीज में केआरके ने उल्लेख किया कि उनकी समीक्षा केवल मनोरंजन के लिए है और वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनके फैंस उन्हें यह कहते हुए एंजॉय करते हैं कि वे किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय @luvsalimkhan साहब, मैं यहां @BeingSalmanKhan की फिल्मों या उनके करियर को नष्ट करने के लिए नहीं हूं। मैं सिर्फ मनोरंजन के लिए फिल्मों की समीक्षा करता हूं। अगर मुझे पता चल जाए कि सलमान मेरी समीक्षा से प्रभावित होते हैं तो मैं समीक्षा नहीं करूंगा. अगर वह मुझसे अपनी फिल्म की समीक्षा नहीं करने के लिए कहते तो मैंने समीक्षा नहीं की होती.’


गौरतलब हो कि कमाल रशिद खान हमेशा से अपने बयानों के चलते विवादों में घिरते आए हैं। लेकिन सलमान खान की फिल्म राधे-द मोस्ट वाटेंड पर उनको टिप्पणी करना महंगा पड़ गया।