SAMASTIPUR: समस्तीपुर के पूसा स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में शनिवार की रात एक बीटेक के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुई लाठीचार्ज और पुलिस फायरिंग का मामला तूल पकड़ने लगा है। गौरतलब है कि राजस्थान के रहने वाले बीटेक का छात्र अखिल साहू सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था जिसे विश्वविद्यालय कैम्पस के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
लेकिन आरोप के अनुसार उसका सही से इलाज नही कर उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही कैम्पस के छात्र सड़क पर उतर गए और रात में ही जमकर हंगामा और आगजनी भी की थी इसके बाद विश्विद्यालय प्रशासन के सुरक्षा गार्ड और पुलिस के द्वारा पहले लाठीचार्ज फिर कई राउंड फायरिंग भी की गई थी इसमे कई छात्रों को गम्भीर चोटें लगी। बाद में विश्वविद्यालय ने कैम्पस और होस्टल से सभी छात्रों को बाहर कर तालाबंदी कर दी गई है। इससे दूसरे प्रदेशों के सैंकड़ों छात्र इधर उधर भटक रहे है।
इस बात की जानकारी मिलने पर मृतक छात्र के परिजन भी राजस्थान से समस्तीपुर पहुंचे तब मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले के तूल पकड़ने पर समस्तीपुर के एलजेपी एमपी प्रिंसराज और सीपीएम विधायक अजय कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक छात्र के परिजन और लाठीचार्ज में घायल दूसरे से छात्रों से मुलाकात की और कुलपति से भी मामले की जानकारी ली।
जब सांसद से मोबाइल पर बातचीत में कुलपति यह कह दिया कि यह बच्चे नहीं बल्कि गुंडे है और ये सभी उनका घर जलाने आये हुए थे। तब उनपर हवाई फायरिंग की गई है।इस पर सांसद और विधायक दोनों बिफर पड़े और मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे घटना के लिए कुलपति उनका विश्विद्यालय प्रशासन दोषी नजर आ रहा है। इसलिए वे बिहार और केंद्र सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे।
रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज और सीपीएम विधायक दल के नेता अजय कुमार ने समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डा.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मे छात्रों पर की गई लाठीचार्ज और फायरिंग की घटना को कुलपति की लापरवाही और कुव्यवस्था का परिणाम बताया।