किसान आंदोलन पर सुप्रीम कार्रवाई, कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर लगाई रोक

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कार्रवाई, कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर लगाई रोक

DELHI : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है,जहां केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानून के लागू होने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को किसान आंदोलन पर सुप्रीम कार्रवाई करते हुए इस पर रोक लगा दी है.

इसके साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मसले को सुलझाने के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. सरकार और किसानों के बीच लंबे वक्त से चल रही बातचीत का हल ना निकलने पर सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला लिया है. 

इस कमेटी में कुल चार लोग शामिल होंगे, जिनमें भारतीय किसान यूनियन के जितेंद्र सिंह मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अशोक गुलाटी (कृषि विशेषज्ञ) और अनिल शेतकारी शामिल  हैं.अटॉर्नी जनरल की ओर से कमेटी बनाने का स्वागत किया गया है.30 लाख सदस्य होने का दावा करने वाले भारतीय किसान संघ ने कमिटी बनाने का समर्थन किया, लेकिन कानूनों के अमल पर रोक का विरोध किया है.