DARBHANGA : संसद में पास हो चुके कृषि विधेयक को लेकर देशभर में विरोध के सुर बुलंद कर दिए हैं. आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. सभी किसान संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिन्हें विपक्षी दलों का समर्थन भी मिला है. कृषि विधेयक का विरोध खास कर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहा है. बिहार में भी राजद ने भारत बंद का समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर चलाया और संसद में पारित कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.
वहीं विरोध प्रदर्शन की अनोखी तस्वीर दरभंगा से सामने आई जिसमें राजद के कार्यकर्ता भैंस पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आये. मौके पर मुआजुद सभी राजद कार्यकर्ताओं ने एक सुर से सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन के दौरान कई किसान नेता भी मौजूद रहे जिन्होंने कहा कि पूरे देश में किसानों के विरोध के बावजूद मोदी सरकार जबरन कृषि बिल देश पर थोप रही है. देश के किसान खेत-खेती बचाने और अपने अधिकार के लिए लड़ाई और तेज करेंगे.