PATNA : संसद से पारित हो चुके कृषि विधेयक को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. सभी किसान संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिन्हें विपक्षी दलों का समर्थन भी मिला है. बिहार में भी राजद और जन अधिकार पार्टी ने भारत बंद का समर्थन करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. राजधानी पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने ट्रैक्टर चलाकर संसद में पारित कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.
पप्पू यादव के समर्थकों ने डाक बंगला चौराहा पर पहुंचकर कृषि बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया. सभी किसान बिल के विरोध में नारेबाजी करते नजर आये.
जाप कार्यकर्ताओं ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार को किसान विरोधी बताया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये किसान बिल पूंजीपतियों के फायदे के लिए लाया गया है, इससे किसान का कोई फायदा नहीं है. जाप के कार्यकर्ताओं का कहना था कि सगर सरकार कृषि बिल को वापस नहीं लेती है और आने वाले समय में विरोध और भी ज्यादा उग्र होता जाएगा.