कृषि बिल पर NDA को चैन से नहीं रहने देगी कांग्रेस, बिहार में बनाई ये रणनीति

कृषि बिल पर NDA को चैन से नहीं रहने देगी कांग्रेस, बिहार में बनाई ये रणनीति

PATNA: कृषि बिल पर विपक्ष एनडीए को चैन से नहीं रहने देगी. इसको लेकर विपक्ष ने कई रणनीति बनाई है. बिहार में कांग्रेस 28 सितंबर को धरना और प्रदर्शन पूरे बिहार में करने वाली है.


राज्यपाल को देंगे ज्ञापन

फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस बिहार में 28 सितंबर को पटना से लेकर बिहार के हर प्रखंड मुख्यालय पर विरोध और प्रदर्शन करने वाली है. इसके अलावे कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगे. मदन मोहन झा ने कहा कि हमारे नेता कल भी कृषि बिल की खामियों को लेकर पटना में पीसी किए. आज के भारत बंद का कांग्रेस समर्थन कर रही है. अगर कोई किसानों का संगठन कृषि बिल का विरोध करते हैं तो कांग्रेस उनका समर्थन करने वाली है. 


मदन मोहन झा ने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि विपक्ष का विरोध का स्वागत है, लेकिन केंद्र की सरकार इस बात को मानती नहीं है. किसी भी विरोध को गंभीरता से नहीं लेती है. संख्या बल के कारण कई हथकंडे अपनाती है. बता दें कि कृषि बिल का विरोध विपक्ष कर रहा है. इसको लेकर आज भारत बंद बुलाया है. हरियाणा और पंजाब में किसान भी कई दिनों से सड़क पर उतरे हैं, लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि इस बिल से किसानों की किस्मत बदल जाएगी.