जहानाबाद सीट से JDU प्रत्याशी कृष्णन्दन प्रसाद वर्मा ने किया नामांकन

जहानाबाद सीट से JDU प्रत्याशी कृष्णन्दन प्रसाद वर्मा ने किया नामांकन

JEHANABAD : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज चुका है. तीन चरणों में चुनाव होना है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.  नामांकन प्रक्रिया के आज छठे दिन आज जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णन्दन प्रसाद वर्मा ने नामांकन दाखिल किया. 

 कृष्णन्दन प्रसाद वर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पिकरण के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि शिक्षा मंत्री कृष्णन्दन प्रसाद वर्मा पिछले बार घोषी विधानसभा से जीत कर सदन में आए थे, लेकिन इस बार जहानाबाद से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला राजद के मौजूदा विधायक  सुदय यादव से होगा. सुयद यादव अभी जहानाबाद से विधायक हैं और अपने पिता स्व. मुन्द्रिका सिंह की मौत के बाद हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है. 

इस बार पार्टी ने कृष्णन्दन प्रसाद वर्मा को जहानाबाद भेज दिया है. घोषी विधानसभा क्षेत्र से इस बार जगदिश शर्मा के बेट राहुल शर्मा को जेडयू से उम्मीदवार बनाया गया है.