कोतवाली थाना में दो ASI समेत नौ पुलिसवालों को हुआ कोरोना, SSP ने बंद करने का दिया आदेश

कोतवाली थाना में दो ASI समेत नौ पुलिसवालों को हुआ कोरोना, SSP ने बंद करने का दिया आदेश

GAYA: अभी-अभी बड़ी खबर गया से आ रही है। गया में कोरोना का कहर बरपा है। गया जिले में एक दिन में 34 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पुलिसवालों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। 2 एएसआई समेत 9 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं।  3 दिनों के लिए कोतवाली थाना को बंद कर दिया गया है। 


एसएसपी राजीव मिश्रा ने अगले 3 दिनों तक कोतवाली थाना भवन को बंद करने का आदेश दिया है।  इस दौरान कोतवाली थाना गुरुद्वारा रोड स्थित टीओपी में चलेगा।कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरे थाना भवन को सैनिटाइज किया जाएगा।


कोतवाली थाना के 9 पुलिसकर्मी और नई गोदाम मोहल्ले से 16 सहित कुल 34 कोरोना संक्रमित 1 दिन में मिले है।गया सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना के 9 पुलिसकर्मी और 1 मोहल्ले से 16 सहित कुल 34 कोरोना संक्रमित मिले है।वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 जा पहुंची है।  जिसमे से 60 का कोविड प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है।