कोसी के 30 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी, DIG शिवदीप लांडे ने गिरफ्तारी का दिया आदेश

कोसी के 30 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी, DIG शिवदीप लांडे ने गिरफ्तारी का दिया आदेश

SAHARSA: कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के 30 कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार की है। इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश डीआईजी ने सुपौल, सहरसा और मधेपुरा एसपी को दिया है।


अपराधियों की जो लिस्ट जारी की गयी है उनमें 21 अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वही कुछ अपराधी पुलिसिया दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण भी कर चुके हैं। वहीं नई सूची में सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी पंकज यादव, सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के बनीबासा गांव निवासी विजो यादव, सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के खजुराहा निवासी रतन यादव, बसनही थाना क्षेत्र के मरिया निवासी आशीष यादव, चिडैया ओपी क्षेत्र के करहरा निवासी चंदन यादव, बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सकरा पहाड़पुर निवासी अमित यादव, सौरबाजार थाना क्षेत्र के सूहथ निवासी रूपेश कुमार यादव, पतरघट ओपी क्षेत्र के भजनपट्टी निवासी संतोष यादव, सौरबाजार थाना क्षेत्र के गौरवगढ निवासी विजय यादव को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। 


वहीं मधेपुरा जिले के शकंरपुर थाना क्षेत्र के रायभीड निवासी प्रमोद यादव, गमहरिया थाना क्षेत्र के बैगहा निवासी अनमोल यादव, गमहरिया थाना क्षेत्र के भेलवा निवासी प्रह्लाद कुमार, बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी कला निवासी नवीन मंडल, बिहारीगंज थाना क्षेत्र गमैल निवासी साजन कुमार मेहता, पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी अमित राय, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर चमन निवासी जनेश्वर यादव, ग्वालपारा थाना क्षेत्र के सिंदुवाडी निवासी ध्रुव मंडल, ग्वालपारा विषवाडी वार्ड चार निवासी सोनू उर्फ बिजली यादव और उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी अजित मेहता को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। 


जबकि सुपौल जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बैगहा वार्ड एक निवासी अनमोल यादव, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा निवासी प्रदीप कुमार, लालपट्टी वार्ड 17 निवासी राजा कुमार यादव, सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी सुभाष यादव, राघोपुर थाना क्षेत्र के दहीपौरी निवासी सुशील कुमार, राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी सुमन यादव, वीरपुर थाना क्षेत्र के कोसी कालोनी निवासी उज्जवल कुमार, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्षमीनिया वार्ड 9 निवासी करण कुमार, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुमियाही निवासी रमेश यादव और घैलाढ़ थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार निवासी जीवनराम भी शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश डीआईजी ने सुपौल, सहरसा और मधेपुरा एसपी को दिया है।