कोलकाता एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, दरभंगा जाने वाली फ्लाइट रनवे पर टकराई

कोलकाता एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, दरभंगा जाने वाली फ्लाइट रनवे पर टकराई

KOLKATA: कोलकाता एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब इंडिगो और एयर इंडिया की विमान आपस में टकरा गयी। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जाता है कि इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरने के लिए रनवे से गुजर रही थी वही दूसरी तरफ एयर इंडिया की विमान रनवे पर खड़ी थी। अचानक दोनों विमान आपस में टकरा गयी।


 जिसके बाद विमान में बैठे सैकड़ों यात्री के बीच अफरा-तफरी मच गयी। कुछ देर पर दोनों विमानों को रनवे पर रोका गया। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए DGCA ने इंडिगो के दोनों पायलट को नौकरी से निकाल दिया है।


बताया जाता है कि इंडिगो की विमान में 135 यात्री सवार थे जो कोलकाता से दरभंगा जाने लिए विमान में सवार हुए थे। इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरने की तैयारी में थी और ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही थी। तभी रनवे पर खड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस से वो टकरा गयी। इंडिगो के पंख का एक हिस्सा टूटकर रनवे पर गिर गया। 


एयर इंडिया के पंख भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस दौरान रनवे पर बड़ी घटना होते-होते बची। इस घटना के बाद इंडिगो के पैसेंजर को दरभंगा भेजने की व्यवस्था की गयी। इस घटना के बाद इंडिगो के दो पायलट को डीजीसीए ने नौकरी से ही हटा दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।