कोहरे ने लगाई उड़ान पर लगाम, पटना से कई फ्लाइट रिशिड्यूल

कोहरे ने लगाई उड़ान पर लगाम, पटना से कई फ्लाइट रिशिड्यूल

PATNA : राजधानी पटना में सुबह से छाए घने कोहरे ने आज पटना से उड़ान पर ब्रेक लगा दी. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी इतनी कम रही कि कई फ्लाइट रीशेड्यूल करनी पड़ी. पटना एयरपोर्ट पर यात्री घंटों अपने विमान का इंतजार करते रहे. जब तक पटना में मौसम साफ नहीं हुआ तब तक ना तो कोई फ्लाइट लैंड कर पाई और ना ही टेक ऑफ.


पटना समेत पूरा बिहार भयानक शीतलहर की चपेट में है, लेकिन सोमवार की सुबह कोहरा घना रहा. पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास आ गई, जिसकी वजह से फ्लाइट लैंडिंग और टेक ऑफ में परेशानी हुई. पटना से कोलकाता जाने वाली गो एयर की फ्लाइट को खराब मौसम के कारण रीशेड्यूल करना पड़ा. जबकि पटना से अहमदाबाद जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को 3 घंटे की देरी से टेकऑफ की इजाजत मिल पाई. पटना से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट भी 3 घंटे देरी से उड़ी. हालांकि स्पाइसजेट के लिए दिल्ली की दूसरी फ्लाइट 15 मिनट शेड्यूल करनी पड़ी.


इसी तरह मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट 24 मिनट देरी से, गो एयर की बेंगलुरु की फ्लाइट 20 मिनट की देरी से, गुवाहाटी से पटना आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट 19 मिनट की देरी से पहुंची और बेंगलुरु से आने वाली गो एयर की फ्लाइट भी 19 मिनट देर से लैंड कर पाई.