Bihar News: बिपार्ड के महानिदेशक और चर्चित आईएएस अधिकारी के.के पाठक अधिकारियों के लिए ट्रैकिंग एक्सपीडिशन आयोजित कराने वाले हैं. सरकार ने अब भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के साथ ही वन सेवा और इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारियों को पर्वतारोहण, स्पोट्र्स क्लाइंंबिंग, टैकिंग का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. अधिकारियों का यह प्रशिक्षण बिपार्ड की तरफ से आयोजित की जा रही है.
बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के महानिदेशक केके पाठक ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के साथ साथ प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा है। जिसमें यह जानकारी दी गई है कि विभाग और जिलों में कार्यरत अधिकारियों के लिए सरकार ने ट्रैकिंग एक्सपीडिशन का आयोजन किया है। इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजन से अधिकारियों का कौशल विकास होता है।
बिपार्ड महानिदेशक केके पाठक ने अपने पत्र में कहा है कि भारतीय प्रशासनिक, पुलिस सेवा के साथ ही अन्य सेवाओं के जो पदाधिकारी इस प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं वे अपने आवेदन यथाशीघ्र मुहैया करा दें. केके पाठक ने यह पत्र 28 नवंबर को ही भेजा था. केके पाठक के पत्र के बाद विभिन्न विभागों ने संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. अधिकारियों का यह प्रशिक्षण बाधा ट्रेनिंग के रूप में होगा।