केके पाठक की राह पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, ब्लैक बोर्ड पर गलती देख शिक्षक को किया सस्पेंड

केके पाठक की राह पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, ब्लैक बोर्ड पर गलती देख शिक्षक को किया सस्पेंड

DARBHANGA: बिहार में ध्वस्त हो चुकी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का बीड़ा उठा चुके केके पाठक के बाद अब शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी एक्शन में आ गए हैं। एसीएस केके पाठक के बाद अब शिक्षा विभाग के दूसरे अधिकारी भी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और सख्त फैसले ले रहे हैं। ताजा मामला दरभंगा से सामने आया है, जहां क्लास रूम में ब्लैक बोर्ड पर अशुद्धि देख अधिकारी ने शिक्षक को संस्पेंड कर दिया।


दरअसल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने गुरुवार सिंघवाड़ा प्रखंड के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनकी नजर स्कूल में लिखी अशुद्धियों पर पड़ी। रामपुरा स्थित प्लस टू कन्या हाई स्कूल में वर्ग कक्ष के गेट पर व्यायाम शब्द को अशुद्ध लिखा देखकर उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर को तुरंत ठीक कराने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान स्कूल के कन्या मध्य विद्यालय में तैनात 11 में से चार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।


निरीक्षण के दौरान क्लासरूम में ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक पवन कुमार चौधरी पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की नजर पड़ी। ब्लैक बोर्ड पर स्कूल व समिति शब्द गलत लिखा गया था। जिसके बाद उन्होंने एक्शन लेते हुए शिक्षक को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। वहीं सिमरी उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास में पढ़ाई नहीं होते देख एचएम तौहीद अहमद को फटकार लगाई। इस दौरान निदेशक ने जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं।