सब निकम्मे हैं, बिना मां-बहन किए.. अक्ल नहीं आती: केके पाठक का दूसरा वीडियो आया सामने, अधिकारी को दी गाली

सब निकम्मे हैं, बिना मां-बहन किए.. अक्ल नहीं आती: केके पाठक का दूसरा वीडियो आया सामने, अधिकारी को दी गाली

PATNA: अपने साथ-साथ सरकार की भी फजीहत कराने वाले गालीबाज आईएएस अधिकारी केके पाठक का एक दूसरा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में केके पाठक मीटिंग के दौरान एक अधिकारी को गाली देते नजर आ रहे हैं। मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक कहते हैं कि सब निकम्मे हैं, बिना मां-बहन किए किसी को अकल नहीं आती है। तीन दिन के भीतर केके पाठक का दूसरा वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है हालांकि फर्स्ट बिहार इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।


दरअसल, IAS अधिकारी केके पाठक कॉपरेटिव को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वे वहां मौजूद अधिकारियों पर भड़क गए और उनके साथ बदतमीजी पर उतर गए। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि केके पाठक किस तरह से अधिकारियों से बात कर रहे हैं। वे कहते हैं कि हटाओ साले सभी कॉपरेटिव को हम खुद से सब कुछ बाटेंगे। केके पाठक यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सब साले सर सर सर सर.. करते रहते हैं कि सर करेंगे, सर करेंगे, सर करेंगे साले सभी तो यहां पर सर ही हैं.. बिहार में आम आदमी कौन है।


इस दौरान केके पाठक ने रोहतास के एक अधिकारी को कहा कि कहां मर गया रोहतास.. फिर बिक्रमगंज के अधिकारी को निर्देश देते हुए बोले कि जो कोऑपरेटिव का बंदर बैठा हुआ है, उसको ले जाकर टेकओवर करो। उसी मीटिंग में किसी अधिकारी को झाड़ते हुए उन्होंने कहा उल्लू का पट्ठा, इडियट, गधा... फिर उन्होंने कहा कि सब के सब निकम्मे हैं.. गधे हैं।


बता दें कि तीन दिन पहले केके पाठक का गाली देने वाला वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में भी केके पाठक ने अधिकारियों को साला और न जाने क्या क्या कहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार और खुद केके पाठक की खूब फजीहत हुई थी। बाद में केके पाठक ने इसके लिए खेद जताया था हालांकि सीएम नीतीश ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। बासा ने पूरे राज्य में केके पाठक का विरोध जताते हुए केस भी दर्ज कराया था। अब एक और वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है।