किसान आंदोलन : 6 फरवरी को चक्का जाम का ऐलान, दिल्ली बॉर्डर पर कड़ा हुआ पहरा

किसान आंदोलन : 6 फरवरी को चक्का जाम का ऐलान, दिल्ली बॉर्डर पर कड़ा हुआ पहरा

DESK : कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अब 6 फरवरी को चक्का जाम का ऐलान किया है.किसान एकता मोर्चा ने ऐलान किया है कि 6 फरवरी को देशभर में 3 घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा. 41 किसान यूनियनों ने 6 फरवरी को देशभर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करने का फैसला किया है.

इन सब के बीच दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस का पहरा लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर  बैरिकेड्स लगा दिए हैं. 

इसके साथ ही कंटीले तारों से भी रास्ते को रोकने की कोशिश की गई है.  कई लेयर के बैरिकेड्स और सीमेंटेड वाल्स लगाए गए हैं. तो गाजीपुर बॉर्डर पर सड़कों पर बड़ी-बड़ी कीलें लगाई गई हैं.